उत्तराखंड: सीएम धामी ने ‘सतर्कता जन जागरूकता सप्ताह 2024’ का किया शुभारंभ, 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा यह जागरूकता सप्ताह

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सतर्कता मुख्यालय पहुंचकर विजिलेंस विभाग द्वारा आयोजित सत्यनिष्ठा की संस्कृति पर आधारित सतर्कता जन जागरूकता सप्ताह 2024 और प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया है|

सत्यनिष्ठा की संस्कृति विकसित करने के लिए पारदर्शिता जरूरी: मुख्यमंत्री

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में “सतर्कता जन-जागरूकता सप्ताह” एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सर्विलांस, तकनीकी एवं वित्तीय विशेषज्ञों की एक टीम गठित की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार बाईपास रोड स्थित कारगी ग्राण्ट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ ...

मुख्यमंत्री ने बताया कि विजिलेंस विभाग प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में अहम भागीदारी निभाता है। वहीं, किस तरह विभाग को और मजबूत किया जा सके, इस पर इस जन जागरूकता सप्ताह में चर्चा की जाएगी। बता दें कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक यह जागरूकता सप्ताह चलेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.