डिजिटल डेस्क- मंगलवार को उत्तराखंड के धराली और हर्षिल में आई भीषण तबाही ने वहां रहने वाले लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इसके साथ ही वहां पर भारी नुकसान भी पहुंचाया है। इन नुकसानों का जायजा लेने और राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी पहुंचकर हवाई सर्वे किया। इसके बाद लगातार बैठक कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। सूत्रों के अनुसार मंगलवार से ही सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार इसपर सीधी नजर बनाए हुए हैं और लगातार अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।
पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात, ली हालात की जानकारी
उत्तराखंड सीएम कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।
सीएम योगी ने सीएम धामी से बात कर दिया हरसंभव मदद का भरोसा
सीएम योगी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और सीएम धामी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भीषण तबाही मची है और कई लोगों की जान गई है।