देहरादूनः बादल फटने से सहस्त्रधारा और मालदेवता में तबाही, दो लोग लापता – स्कूल बंद

शिव शंकर सविता- देहरादून के सहस्त्रधारा और मालदेवता क्षेत्र में सोमवार रात बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। देर रात करीब 12 बजे हुई इस घटना के बाद सौंग नदी का जलस्तर अचानक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। उफान मारती नदी ने मालदेवता क्षेत्र में सड़क का हिस्सा बहा दिया, जबकि सहस्त्रधारा में कई दुकानें तेज धारा में समा गईं। प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए रात में ही आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। सुबह जब लोग बाहर निकले तो नजारा डराने वाला था। नदी का पानी लगातार उफान पर था और जगह-जगह सड़कें टूटी हुई नजर आईं।

एनडीआरआफ, एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी समेत कई टीमें राहत कार्य में जुटी

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जेसीबी मशीनें मलबा हटाने और टूटी सड़कों को दुरुस्त करने में लगी हैं। फिलहाल अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है।

जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है। डीएम सोनिका के निर्देश पर रात में ही एसडीएम कुमकुम जोशी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

आज भी भारी बारिश की संभावना, बंद किए गए सभी स्कूल

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून समेत चमोली, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सावधानी बरतते हुए देहरादून के सभी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) आज बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे नदियों और नालों के पास जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। फिलहाल इलाके में राहत कार्य जारी है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों में उन्होंने इस तरह की स्थिति पहली बार देखी है।