डिजिटल डेस्क- दुनियाभर में गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यीशु मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह पर्व शांति, प्रेम और करुणा का संदेश देता है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में चर्चों को रोशनी और फूलों से सजाया गया है। आधी रात को विशेष प्रार्थनाएं की गईं, वहीं सुबह से ही लोग एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की बधाइयां देते नजर आए। क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी को शांति, करुणा और आशा से भरे आनंदमयी क्रिसमस की शुभकामनाएं। यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को मजबूत करती रहें।” प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में इस बात पर जोर दिया कि प्रभु यीशु की सीख आज भी समाज को एकजुट करने और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करती है।
राष्ट्रपति मुर्मु एक्स पर पोस्ट करके दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी क्रिसमस के पावन अवसर पर नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में खास तौर पर ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, करुणा और सेवा का त्योहार है। राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर मैं सभी नागरिकों, विशेषकर ईसाई समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देती हूं।” राष्ट्रपति मुर्मु ने आगे कहा कि क्रिसमस हमें प्रभु यीशु मसीह द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए गए बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज में शांति, सद्भाव, समानता और सेवा जैसे मूल्यों को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रपति ने लोगों से आह्वान किया कि वे यीशु मसीह द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और एक ऐसे समाज के निर्माण की दिशा में काम करें, जहां दया, भाईचारा और पारस्परिक सम्मान को बढ़ावा मिले।
जीवन में आनंद, सुख और समृद्धि लाए…- राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह मौसम आपके जीवन में आनंद, सुख और समृद्धि लाए और आपके जीवन को प्रेम और करुणा से भर दे।” उनके संदेश में भी शांति और आपसी भाईचारे का भाव साफ झलकता नजर आया।