KNEWS DESK- कंगना रनौत इस समय चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड को लेकर चर्चा में हैं| इस मामले पर काफी लोगों ने अपना रिएक्शन दिया| वहीं अब इस पर हाजीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपना रिएक्शन दिया और कहा- वह CSIF कॉन्स्टेबल कुलविंदर का दर्द समझ सकते हैं|
चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये गलत है, अपनी बात कहने के लिए गाली या हाथापाई का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं| हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है, अपनी बात रख सकता है| मैं महिला कॉन्स्टेबल की भावना को समझ सकता हूं, उनकी मां बैठी थीं, उनको बुरा लगा होगा लेकिन वो अपनी बात को मर्यादित शब्दों में कह सकती थीं| मुझे लगता है कि तब उनकी बात की गूंज ज्यादा होती| अगर वो कड़े शब्दों में अपना ऐतराज दर्ज करातीं और कहतीं कि आपने ऐसा क्यों कहा था, मेरी मां थीं वहां पर, मुझे दुख पहुंचा| आपने हाथ उठाकर अपनी भावना को छोटा कर दिया|
उन्होंने आगे कहा- कोई व्यक्ति किसी भी महिला या पुरुष पर हाथ नहीं उठा सकता| मैं ये नहीं कह रहा कि महिला पर हाथ नहीं उठाना चाहिए| पुरुष पर भी हाथ उठाना गलत है| आप विरोध दर्ज कराइए लेकिन मर्यादित शब्दों में कराइए|