KNEWS DESK- 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने सभी जवानों, पूर्व सैनिकों, सिविल डिफेंस कर्मियों, उनके परिवारों और जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
चिनार कॉर्प्स ने इस अवसर पर देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा में योगदान देने वाले वीर जवानों के त्याग और समर्पण को नमन किया। साथ ही, उन्होंने पूर्व सैनिकों और सिविल डिफेंस कर्मचारियों की सेवाओं की भी सराहना की, जो हर परिस्थिति में राष्ट्र और समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।
कॉर्प्स ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, कर्तव्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कश्मीरवासियों के सहयोग और विश्वास की भी सराहना करते हुए शांति, सद्भाव और विकास की कामना की।
इस अवसर पर चिनार कॉर्प्स ने यह भी दोहराया कि वे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा और साहस के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।