KNEWS DESK- दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार यानी आज आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे|
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की एक्स पर एक पोस्ट दिखाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मैंने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा था कि जिस समय आदर्श आचार संहिता लागू थी, उस समय दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने तत्कालीन दक्षिण दिल्ली के उम्मीदवार रामवीर बिधूड़ी, अन्य भाजपा नेताओं और आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की थी| उन्होंने कहा, मैंने मुख्य सचिव से पूछा कि जब आचार संहिता के कारण वे डॉक्टरों को दी जाने वाली दवाओं और वेतन के बारे में बैठक नहीं कर रहे थे, तो उस समय उन्होंने रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ बैठक कैसे की| मैंने यही पत्र गृह मंत्रालय को भेजा था लेकिन न तो मुख्य सचिव और न ही गृह मंत्रालय ने मेरे पत्र का जवाब दिया|
आप नेता ने कहा कि भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उनके पोस्ट का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है| भारद्वाज ने कहा, मुख्य सचिव के आचरण से साफ पता चलता है कि वे लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे|