‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ बनी युवाओं की पहली पसंद, चार महीने में मिले दो लाख से अधिक आवेदन

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (MYUVA)’ प्रदेश के युवाओं के बीच बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तय 1.5 लाख आवेदन के लक्ष्य को महज चार महीने में पार करते हुए अब तक दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह न सिर्फ युवाओं की स्वरोजगार में बढ़ती रुचि को दर्शाता है, बल्कि इस योजना की प्रभावशीलता और व्यापक स्वीकार्यता का प्रमाण भी है।

योजना के तहत अब तक जौनपुर ने सर्वाधिक प्रदर्शन कर प्रथम स्थान, आजमगढ़ ने दूसरा स्थान, जबकि लखनऊ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इन जिलों के प्रशासनिक प्रयासों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने योजना को धरातल पर मजबूती से स्थापित किया है।

अब तक के आँकड़े-

  • कुल आवेदन (2025-26 में अब तक): 2,00,000+
  • बैंकों को फॉरवर्ड किए गए आवेदन: 1,58,595
  • स्वीकृत लोन आवेदन: 45,463
  • लोन वितरण हो चुके लाभार्थी: 42,128

पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी योजना को अपेक्षित से कहीं अधिक सफलता मिली थी। निर्धारित 1 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 1,78,662 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1,44,273 आवेदन बैंकों को भेजे गए।

लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने जानकारी दी कि जिले को इस वित्तीय वर्ष में 3,000 आवेदन का लक्ष्य दिया गया था, जबकि अब तक 3,421 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह दर्शाता है कि लखनऊ के युवा योजना के प्रति न केवल जागरूक हैं, बल्कि सक्रिय रूप से स्वरोजगार की ओर कदम भी बढ़ा रहे हैं।

‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का उद्देश्य राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहित करना है। इसके तहत युवाओं को बैंक के माध्यम से सहज एवं सुलभ लोन उपलब्ध कराया जाता है। उद्यम शुरू करने के लिए प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग दिया जाता है