मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेधावी छात्रों और खेल विजेताओं का सम्मान, शिक्षा और खेल को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन

KNEWS DESK-  लखनऊ के लोक भवन में आज एक भव्य राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। इस आयोजन में कुल 166 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा 1-1 लाख रुपये नकद, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे।

इन छात्रों में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और संस्कृत शिक्षा परिषद के टॉप 10-10 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां 1508 मेधावी छात्रों (758 हाईस्कूल और 750 इंटरमीडिएट) को 21-21 हजार रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान जिले के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री दो राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और दो संस्कृत विद्यालयों के साथ-साथ संस्कृत निदेशालय और परिषद के नए भवनों का शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री काशीराज राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चकिया चन्दौरी और श्री काशीराज संस्कृत महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही के छात्रावास सहित भवनों की नींव रखेंगे। साथ ही लखनऊ के मलिहाबाद और जगत नारायण रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के नए भवन का शिलान्यास भी किया जाएगा।

शिक्षा में नवाचार के तहत मुख्यमंत्री टाटा समूह के साथ मिलकर “ड्रीम लैब” की स्थापना का भी एलान करेंगे। इस परियोजना के तहत राज्य के हर मंडल मुख्यालय पर स्थित राजकीय विद्यालय में कौशल विकास के लिए अत्याधुनिक लैब बनाई जाएगी। इस पर कुल 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

विद्यालयी खेल पुरस्कार: खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान

इस समारोह में पहली बार प्रदेश के विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 179 पदक जीते हैं, जिनमें 51 स्वर्ण, 46 रजत और 82 कांस्य पदक शामिल हैं।

  • स्वर्ण पदक (एकल वर्ग): ₹75,000

  • स्वर्ण पदक (टीम गेम्स): ₹35,000 प्रति खिलाड़ी

  • रजत पदक विजेता: ₹50,000

  • कांस्य पदक विजेता: ₹30,000

इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कुश्ती, ताइक्वांडो, जूडो, हॉकी, शूटिंग, कराटे, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, तैराकी, कबड्डी, हैंडबॉल समेत 20 से अधिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।