मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सनातन का महाकुंभ’ पुस्तक का किया विमोचन

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में अमर उजाला, आगरा के समाचार संपादक नीरज मिश्र की पुस्तक ‘सनातन का महाकुंभ’ का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ का दस्तावेजी और शोधपरक विवरण प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक न केवल महाकुंभ की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा को सामने लाती है, बल्कि युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति के मूल्यों से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण कार्य करेगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पत्रकार नीरज मिश्र द्वारा लिखित यह पुस्तक सनातन परंपरा और महाकुंभ के वैभव का सजीव और प्रभावशाली चित्रण है। उन्होंने कहा कि यह कृति पाठकों को भारतीय संस्कृति, आस्था और आध्यात्मिक चेतना की गहराई से परिचित कराती है।

पुस्तक के लेखक नीरज मिश्र ने इस अवसर पर बताया कि वे महाकुंभ के दौरान 48 दिनों तक प्रयागराज में रहे और इस विराट आयोजन को बेहद करीब से देखने-समझने का अवसर मिला। उन्होंने कहा,
“इस पुस्तक में मैंने वही संजोने का प्रयास किया है, जो मैंने वहां देखा, सुना और महसूस किया। यह केवल एक यात्रा-वृत्तांत नहीं है, बल्कि महाकुंभ की उन अदृश्य परतों को समझने और सामने लाने की कोशिश है, जो सामान्यतः दिखाई नहीं देतीं।”

नीरज मिश्र के अनुसार, ‘सनातन का महाकुंभ’ आस्था, इतिहास और मानवता के संगम की कहानी है, जो तथ्यों, घटनाओं और प्रत्यक्ष अनुभवों पर आधारित है। यह पुस्तक महाकुंभ को केवल एक धार्मिक आयोजन के रूप में नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक जीवन-दर्शन के रूप में प्रस्तुत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *