मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए बाढ़ राहत कार्यों में सख्ती और सुरक्षा के निर्देश, रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस के लिए भी किए अहम ऐलान

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाढ़ राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ शरणालयों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं और छोटे बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि रेस्क्यू कार्यों में छोटी या मझली नावों का प्रयोग न किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जर्जर भवनों में रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए और शरणालयों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का त्वरित सर्वे कराया जाए और पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास और ज़मीन का पट्टा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवश्यकता की वस्तुओं की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए ताकि उनकी आपूर्ति शीघ्र की जा सके।

रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी व नगरीय बस सेवाओं में महिलाओं और बहनों के लिए निःशुल्क यात्रा की घोषणा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इस अवधि में पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बहनों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस और “हर घर तिरंगा” अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में 4.60 करोड़ तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा गया है। 8 अगस्त तक तिरंगा निर्माण का कार्य पूर्ण कर लेने और 9 अगस्त से 12 अगस्त तक ‘तिरंगा यात्रा’, ‘तिरंगा महोत्सव’ और मेलों के आयोजन का निर्देश दिया गया।

उन्होंने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने और तिरंगा यात्रा निकालने की बात कही। वहीं 15 अगस्त को भव्य तरीके से राष्ट्रध्वज फहराने और राष्ट्रगान का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।