प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, संगम में गंगा पूजन कर संतों संग की विशेष प्रार्थना, लिया तैयारियों का जायजा

डिजिटल डेस्क- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रयागराज पहुंचे। आगमन के तुरंत बाद उन्होंने संगम नोज पर संतों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री ने संगम में विधिवत स्नान और ध्यान कर माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के सकुशल आयोजन की कामना की। इस दौरान संगम क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला और संत समाज की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नोज से मोटर बोट के जरिए वीआईपी घाट के लिए रवाना हुए। वहां से उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सतुआ बाबा आश्रम के शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने जगदगुरु रामानंदाचार्य के प्राकट्य समारोह और पुष्पांजलि कार्यक्रम में संतों के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर संत समाज ने सनातन परंपराओं, धर्म और सामाजिक मूल्यों पर अपने विचार रखे, जबकि मुख्यमंत्री ने भी संतों के साथ विचार-विमर्श किया।

करीब छह घंटे संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा धार्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। माघ मेला और आगामी स्नान पर्वों को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की जमीनी समीक्षा मुख्यमंत्री के एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करीब छह घंटे संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान वे खाकचौक स्थित जगदगुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा के शिविर भी जाएंगे और जगदगुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। धार्मिक कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठकों में भी व्यस्त रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाएं के प्रति लिया जायजा

दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए आईसीसीसी सभागार पहुंचेंगे। यहां वे पुलिस, प्रशासन और मेला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में श्रद्धालुओं की आवाजाही, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छता और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री अधिकारियों से यह भी जानेंगे कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान स्थानीय मुद्दों, विकास कार्यों और माघ मेला से जुड़े सुझावों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके बाद शाम चार बजे मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े शैक्षणिक और प्रशासनिक विषयों पर मंथन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *