जींद में वाल्मीकि जयंती समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, खचाखच भरा पंडाल

KNEWS DESK-  हरियाणा के जिला जींद में मनाए जा रहे वाल्मीकि जयंती राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रमुख रूप से शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, पीडब्ल्यू मंत्री रणवीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा, विधायक श्याम सिंह राणा, रामकुमार गौतम और कपूर सिंह वाल्मीकि भी मंच पर उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 56 दिनों में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने जींद को नेशनल हाईवे से जोड़ने की बात भी की, जिससे जिले के विकास में तेजी आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि जींद में उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने डिप्टी स्पीकर की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि जींद में उद्योगों की स्थापना का कार्य जल्द ही शुरू होगा, लेकिन यह तभी संभव होगा जब स्थानीय लोग धरने और प्रदर्शन करना बंद करेंगे। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि जींद के लोग अब अपने विरोध प्रदर्शन को बंद करें, ताकि यहां उद्योग लग सकें और लाखों युवाओं को रोजगार मिल सके।

साउंड सिस्टम की खराबी पर नाराजगी

समारोह के दौरान जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन शुरू हुआ, तो अचानक साउंड सिस्टम बंद हो गया। इसके चलते मुख्यमंत्री का संबोधन 3-4 मिनट तक रुका रहा। इस खामी पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को हिदायत दी कि साउंड सिस्टम को समय रहते दुरुस्त किया जाए। बाद में साउंड सिस्टम को ठीक किया गया, और मुख्यमंत्री का संबोधन फिर से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर अपनी असंतोष व्यक्त किया, क्योंकि तकनीकी खामियां समारोह की गरिमा के अनुरूप नहीं थीं।

समारोह में वाल्मीकि समाज की उपलब्धियों पर चर्चा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में वाल्मीकि समाज के योगदान और उनके संघर्षों को सराहा। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज ने भारतीय समाज को अपनी सेवा और समर्पण से हमेशा प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समाज के कल्याण के लिए सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया और वाल्मीकि समाज को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हर संभव मदद का वादा किया। समारोह में उपस्थित नेताओं ने भी वाल्मीकि समाज के उत्थान और समाज में उनके योगदान को सराहा और साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जाने का विश्वास दिलाया।

ये भी पढ़ें- सुहाना खान ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, अनसीन फोटो ने खींचा ध्यान

About Post Author