KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने जयपुर पहुंचे। दोनों नेता आज जयपुर में पहले रोड शो करेंगे उसके बाद मीटिंग करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में आमेर के किले की यात्रा के दौरान गणमान्य लोगों के साथ बातचीत की। इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद थीं।
♦️विदेश मंत्री जयशंकर ने जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत किया#emanualmacron #france #india #jaishankar #republicday pic.twitter.com/LfngYo36Tz
— Knews (@Knewsindia) January 25, 2024
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर के किले में राजस्थानी पेंटिंग की सराहना की। यहां उन्होंने कलाकारों से बातचीत भी की। आज शाम को इमैनुएल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग होगी।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के जयपुर पहुंचने पर बीजेपी नेता स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा, “भव्य रामोत्सव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर आ रहे हैं. हमें खुशी है कि हमें हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की मेजबानी करने का मौका मिला.”
ये भी पढ़ें- लावा अपना शानदार Lava Yuva 4 Pro 5G जल्द करेगी लॉन्च, स्मार्टफोन के डिटेल्स हुए लीक