छत्तीसगढ़ : पीएम मोदी ने रायगढ़ में सभा को किया सम्बोधित,कहा-‘भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही…

KNEWS DESK… पीएम मोदी आज यानी 14 सितम्बर को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने 6,350 करोड़ की कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं देश को समर्पित की। इन परियोजनाओं में चांपा से जामगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन भी शामिल है। रेल परियोजनाएं क्षेत्र में यात्रियों को सहूलियत देंगी, साथ ही माल ढुलाई को सुविधाजनक बनाएंगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी। वहीं, एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण किया।

दरअसल, पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। आज यहां सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे गए। आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण में भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है और उसकी सराहना कर रही है पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले G20 सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए थे ये सभी भारत के विकास और गरीब कल्याण के प्रयासों से प्रभावित होकर गए हैं। आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही है। छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है। देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है। प्रधानमंत्री परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद रोड शो करते हुए विजय शंखनाद रैली में पहुंचे हैं। वे यहां आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

About Post Author