छत्तीसगढ़ : आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए सीएम बघेल ने बुलाई बैठक

KNEWS DESK… छत्तीसगढ़ में आई फ्लू बहुत ही तेजी से फैल रहा है। बरसात के मौसम में आई फ्लू वायरस के चपेट में काफी लोग आ गए हैं। इस बीमारी से सबसे अधिक स्कूली बच्चे चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए सीएम बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में कंजेक्टिवाइटिस की रोकथाम के उपायों की समीक्षा की।

दरअसल आपको बता दें कि इस बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू की रोकथाम के लिए स्कूल शिक्षा और आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संचालक को परिपत्र जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों विभागों को स्कूलों, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों तथा आश्रम-छात्रावासों में कंजक्टिवाइटिस से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को इस संक्रमण के लक्षणों, उपचार और बचाव की जानकारी देने भी कहा है।

About Post Author