KNEWS DESK… केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है. इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का आरोप पत्र भी जारी किया है.
दरअसल आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस आयोजित कार्यक्रम में शाह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी परिवार का ATM बनकर गरीबों के पैसे लूटने का काम किया है. छत्तीसगढ़ में अपराधियों एवं माफियाओं की वजह से कानून व्यवस्था गड़बड़ा गई है. राज्य में दुष्कर्म के 5,900 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब मुख्यमंत्री रमन सिंह थे. तब उन्होंने हर घर में राशन पहुंचाने के लिए अंगूठा छाप वाली प्रणाली की शुरूआत की थी. उन्हें यहां पूरे छत्तीसगढ़ में ‘चावल वाले बाबा’ के नाम से जाना जाता था. भाजपा ने गरीबों तक राशन पहुंचाने का काम किया है. वहीं राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों से राशन छीनने का काम किया है.
भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र
जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के लोगों को कहा कि अब आपको यह तय करना होगा कि आप किसका समर्थन करना चाहते हैं. उस भूपेश बघेल सरकार की, जिसने आदिवासियों की सुरक्षा का केवल वादा किया था. उसको निभाया नहीं. जिसके कार्यकाल में धर्म परिवर्तन की लहर चली या फिर उस बीजेपी सरकार की, जो लगातार आदिवासियों की सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा करती आई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर बीजेपी अपनी तैयारी में पूरे दमखम के साथ जुट गई है. इसी के मद्दे नजर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को रायपुर में प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. इस सभा के शुरूआत में शाह ने भारत के पहले सूर्य मिशन की लॉन्चिंग पर ISRO को बधाई दी.