पुरी की रथ यात्रा में मचा हाहाकार, गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में 3 की मौत, 50 से अधिक घायल

KNEWS DESK-  ओडिशा के पुरी शहर में रविवार सुबह एक धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रसिद्ध गुंडिचा मंदिर के पास वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह 4 से 5 बजे के बीच उस वक्त हुआ जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवताओं के दर्शन के लिए सारधाबली क्षेत्र में इकट्ठा हुए थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रेमकांत मोहंती (80), बसंती साहू (36) और प्रभाती दास (42) के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को संक्रामक रोग अस्पताल (IDH) और जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH) ले जाया गया। एक श्रद्धालु की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले से ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा थी। तभी अचानक दो ट्रकों के भीतर घुसने की कोशिश से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि संकरी जगह, पुलिस बल की कमी और रथ मार्ग पर पड़े ताड़ के लट्ठों ने हालात और भी बिगाड़ दिए।

ओडिशा सरकार ने इस दुखद घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “तीन लोगों की मौत ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

यह हादसा उस हेल्थ इमरजेंसी के एक दिन बाद हुआ है, जब शनिवार को भारी गर्मी और भीड़ के चलते करीब 750 श्रद्धालु बेहोश हो गए थे। इनमें से 230 से अधिक लोगों को IDH अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि करीब 520 को DHH में स्थानांतरित किया गया था। हालांकि अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। यह हादसा एक बार फिर धार्मिक आयोजनों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। जानकारों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ट्रैफिक और पुलिस प्रबंधन की विफलता साफ नजर आई।

ये भी पढ़ें-  कानपुर में दूसरे दिन फिर बवाल, जगन्नाथ यात्रा के दौरान दो गुटों में हुई जमकर मारमीट