केंद्र सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन बढ़ा दी है| अब प्राप्त हुई नई जानकारी के अनुसार, पैन-आधार लिंक कराने की समय सीमा 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई है| केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है|
The last date for linking of PAN-Aadhaar extended has been extended to 30th June 2023 in order to provide some more time to the taxpayers
PAN can be linked with Aadhaar by accessing the following link: https://t.co/YIQIEa0iUw .
Details: https://t.co/Ci80QWBtkQ @UIDAI
— PIB India (@PIB_India) March 28, 2023
इसको लेकर PIB ने ट्वीट कर कहा है कि “टैक्सपैयर्स को थोड़ी राहत देते हुए आधार को पैन से लिंक कराने की अंतिम तारीख 30 जून 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दी गई है|”
आपको बता दें कि “इससे पहले, पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 थी| लेकिन अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं| क्योंकि अब आपके पास इस जरूरी काम को निपटाने के लिए 3 महीने का समय दिया जा रहा है| वहीं, अगर आप इस डेडलाइन तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा|