केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई, सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में बताया

KNEWS DESK-  केंद्र सरकार ने संसद के आगामी बजट सत्र से पहले गुरुवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी, जबकि केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।

बजट सत्र के दो चरण होंगे। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल को समाप्त होगा। बैठक का उद्देश्य सरकार के विधायी एजेंडे से संबंधित जानकारी प्रदान करना था और सत्र के दौरान विपक्ष के मुद्दों पर चर्चा की जानकारी लेना था।

बैठक में कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। इनमें भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डी.एम.के.) के टी. आर. बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ’ब्रायन शामिल थे। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू भी उपस्थित थे।

राजनाथ सिंह ने बैठक के दौरान सभी दलों से सत्र में सहयोग की अपील की और संसद के सुचारु संचालन की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, विपक्षी दलों ने सरकार से आगामी सत्र में उनकी प्रमुख समस्याओं और चिंताओं को उठाने का वादा किया। बजट सत्र भारतीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें न केवल आगामी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत किया जाएगा, बल्कि यह विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर बहस का भी मंच होगा।

ये भी पढ़ें-   सरकारी आवासों में काम करने वाले स्टाफ के लिए केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दी सात गारंटियां

About Post Author