KNEWS DESK- पत्नी की जलाकर हत्या करने के मामले में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी विपिन भाटी को लेकर नया मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 59 सेकंड के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वारदात के वक्त विपिन और उसके पिता घर के बाहर मौजूद थे। इससे घटना की सच्चाई पर सवाल खड़े हो गए हैं।
वीडियो में विपिन के घर के बाहर एक सफेद रंग की कार खड़ी नजर आ रही है। दावा किया गया है कि कार के पास विपिन और उसके पिता खड़े हैं। अगर यह वीडियो घटना के समय का है, तो फिर सवाल उठता है कि जिस व्यक्ति पर पत्नी को आग लगाने का आरोप है, वह घर के बाहर होते हुए अपराध कैसे कर सकता है?
खानपुर गांव निवासी सोनू भाटी ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि विपिन उनके दूर के रिश्तेदार लगते हैं। उन्होंने बताया कि विपिन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी है — खेती-बाड़ी और एक बड़ी किराने की दुकान है। विपिन दुकान पर पिता के साथ बैठता है जबकि उसका बड़ा भाई रोहित एक कंपनी में ड्राइवर है।
सोनू भाटी का दावा है कि पूरा विवाद पत्नी निक्की के बुटीक खोलने को लेकर था। पिछले साल नवंबर में विपिन और उसकी मां दया द्वारा निक्की से मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद गांव में पंचायत के ज़रिए समझौता भी कराया गया और बुटीक बंद हो गया था।
घटना के बाद पुलिस ने विपिन भाटी को मुठभेड़ में पकड़ने का दावा किया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने पुलिस कार्रवाई की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपिन की गिरफ्तारी को लेकर भी लोगों के मन में शंका है कि क्या यह एक पक्षीय कार्रवाई थी?
इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की फॉरेंसिक जांच, वीडियो की टाइमिंग और लोकेशन की सत्यता की पुष्टि जरूरी हो गई है। पुलिस को चाहिए कि वह निष्पक्ष जांच कर हर एंगल से मामले की पड़ताल करे, ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले और दोषी बख्शा न जाए।