KNEWS DESK- मणिपुर विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, मणिपुर विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सचिव के मेघजीत सिंह ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद एक बयान में कहा, बजट सत्र के पहले दिन पेश किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि 28 फरवरी को सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। जिसके बाद श्रद्धांजलि, बिजनेस सलाहकार समिति की रिपोर्ट की प्रस्तुति, अनुदान 2023-24 की अनुपूरक मांगें और 2024 के लिए बजट अनुमान पेश किए जाएंगे।
अगले दिन, व्यवसायों में 2023-24 अनुदान की अनुपूरक मांगों और मणिपुर विनियोग विधेयकों की शुरूआत पर चर्चा और मतदान होगा। बयान में ये भी कहा गया है कि मणिपुर विनियोग विधेयक और निजी सदस्यों के कामकाज पर विचार और पारित करने सहित सरकारी विधेयकों का परिचय, यदि कोई हो, 1 मार्च को होगा। समिति की रिपोर्टों की प्रस्तुति और सरकारी विधेयकों पर विचार और पारित करना, यदि कोई हो, 4 मार्च को होगा।
ये भी पढ़ें- आज भारत बंद का किसानों ने किया ऐलान, चार घंटे के लिए स्टेट और नेशनल हाईवे रहेंगे बंद