बजट 2023-24: क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा..

बजट,  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना पांचवा बजट (Budget 2023) पेश कर दिया है. इस आम बजट में केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े एलान किए गए हैं. जिनमें टैक्स स्लैब में कटौती सबसे बड़ा एलान है. सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी. इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी बताया है  किन  किन चीजों को सस्ता किया जा रहा है और कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं.  2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार सरकार का ये अंतिम बजट है। आइए जानते हैं आम बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ.

क्या-क्या हुआ सस्ता

  • मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.
  • विदेश से आने वाली चांदी सस्ती होगी
  • एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी
  • कुछ टीवी पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है
  • इलेक्ट्रिक कारें, खिलौने और साइकिल सस्ती होंगी
  • हीट क्वायल पर कस्टम ड्यूटी घटाई

क्या-क्या हुआ महंगा

  • सोना-चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा.
  • सिगरेट महंगी होगी, ड्यूटी बढ़ाकर 16 परसेंट की गई

About Post Author