रिपोर्ट- राहुल शर्मा
KNEWS DESK- पीलीभीत के बीसलपुर में आज बसपा सुप्रीमो मायावती का ताबड़तोड़ दौरा था, जिसको लेकर काफी भारी मात्रा में जनसंख्या पहुंची थी| इस दौरान मायावती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन पार्टी के द्वारा दलित पिछड़े व मुस्लिम भाइयों को बराबर का सम्मान मिला है, रोजगार मिला, नौकरियां मिली और गुंडागर्दी व दंगाई खत्म करने का काम किया है|
बसपा सुप्रीमो मायावती ने नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को 5 किलो गल्ला देकर भ्रम में डालते हैं| यह गल्ला नमक, दाल, चीनी कोई प्रधानमंत्री नहीं देते, यह जनता के टैक्स से आता है| बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी के द्वारा संविधान को खतरे में डाला जा रहा है| हम संविधान बढ़ाने का काम करेंगे|
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव व योगी आदित्यनाथ एक ही पार्टी के नेता हैं| एक ही थाली के चट्टे- पट्टे हैं| आजम खान को 50 परसेंट जेल भेजने में सीएम योगी तो 50% अखिलेश यादव का हाथ था| वहीं यहां पीलीभीत की जनता के लिए हमारी सरकार जानवर मुक्त, गुंडागर्दी मुक्त व शिक्षा देने का काम करेगी| मोदी के खिलाफ अगर कोई बोलता है, तो मोदी ED, CBI उसके पीछे लगाने का काम करते हैं| आपको बता दें कि मायावती ने पीलीभीत से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनीश अहमद उर्फ फूल बाबू के समर्थन में जनता से वोट की अपील की|