KNEWS DESK- हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार, 14 जुलाई को आयोजित होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पिछली बार हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में इस बार प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।
नूंह के जिलाधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने रविवार को एक आदेश जारी कर यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक प्रतीक स्वरूप म्यान में कृपाण धारण करने की अनुमति दी गई है।
यात्रा के दौरान किसी भी तरह की भड़काऊ सामग्री, डीजे, लाउडस्पीकर या अन्य साउंड डिवाइस के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। साथ ही यात्रा मार्ग पर मांस की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। ये प्रतिबंध 24 जुलाई तक लागू रहेंगे।
राज्य सरकार ने नूंह में 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, SMS सेवाएं (बैंकिंग और रिचार्ज को छोड़कर), और डोंगल आधारित सेवाएं बंद कर दी हैं। हालांकि, वॉयस कॉल सेवाएं चालू रहेंगी। इसका उद्देश्य अफवाहों और गलत सूचना को सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने से रोकना है।
पुलिस ने बताया कि स्वयंभू गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी को यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी सस्पेंड कर दिया गया है, ताकि किसी भी भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोका जा सके।
यात्रा के दौरान क्षेत्र में लगभग 2,500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की 22 टुकड़ियों को नूंह में लगाया गया है। घोड़ा पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड भी तैनात किए गए हैं। साथ ही, सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
सोहना के रेवासन टोल प्लाजा से लेकर नूंह तक करीब आधा दर्जन बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। वाहनों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। भारी वाहनों की जिले में एंट्री पर पूर्ण पाबंदी है, और इन्हें केएमपी एक्सप्रेसवे या मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए डायवर्ट किया जा रहा है। रात के समय नूंह में नाईट विजन ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही हैं।
ये भी पढ़ें- Somwar Vrat Katha: सावन का पहला सोमवार आज, जानिए व्रत की महिमा और व्रत कथा