KNEWS DESK – महाराष्ट्र में शहरी सत्ता का फैसला करने वाला दिन आज है। मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत राज्य के 29 नगर निगमों के लिए मतदान जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा। इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
आयोग के मुताबिक, दोपहर 3:30 बजे तक मुंबई में 41.08 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। शुरुआती घंटों की तुलना में मतदान प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई इलाकों में मतदाताओं की कतारें नजर आईं, जबकि युवाओं और बुजुर्ग मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा।
मुंबई के साथ जिन नगर निगमों में मतदान हो रहा है, उनमें ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगाव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के 227 वार्डों में कुल 1,700 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मुंबई में 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान को लेकर मुंबई पुलिस पूरी तरह सतर्क है। शहरभर में बैरिकेडिंग, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती और वाहनों की जांच की जा रही है।
शाम 5:30 बजे मतदान समाप्त होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में जनता ने किसे अपनी शहरी सरकार की कमान सौंपी है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि “मुंबई का किंग” कौन बनेगा और किसे जनता का सबसे बड़ा समर्थन मिलेगा।