बागपत ।बागपत में सभासद के चुनाव को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरक्षण किया। एसपी ने पीड़ित परिजनों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
दरअसल आपको बता दें कि खूनी संघर्ष की सनसनीखेज वारदात छपरौली थाना क्षेत्र के कस्बे की बताई जा रही है। जहां नगर पंचायत के वार्ड 12 से जीते प्रत्याशी अमित पक्ष पर हारे हुए प्रत्याशी प्रभात पक्ष ने हमला बोल दिया, जिसमें गजेंद्र नाम के शक्श पर धारदार हथियार ओर तलवार से हमला बोल दिया। विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अश्वनी और भूदेव घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष के युवक ने बताया कि सभासद के चुनाव में हुई हार जीत को लेकर बीती रात हारे हुए मेंबर पक्ष के लोगों ने जीते हुए मेंबर पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। तलवार और धारदार हथियार से हमला करते हुए कई लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। संघर्ष में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।