बंगाल,बंगाल में रामनवमी रैलियों के दौरान हिंसक झड़पों को लेकर बीजेपी व तृणमूल एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं दोनों ही अपने दावों को साबित करने के लिए वीडियो फुटेज शेयर कर रहे हैं।
भाजपा ने अब आरोप लगाया है कि श्री बनर्जी द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित हावड़ा रैली का नहीं है।
भाजपा पर हावड़ा में सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गत शुक्रवार को एक धार्मिक जुलूस का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें एक युवक को आग्नेयास्त्र लिए देखा गया था।
अभिषेक बनर्जी हिंदुओं को बदनाम कर रहे-बीजेपी
भाजपा की बंगाल इकाई ने अपने आधिकारिक हैंडल से यह ट्वीट किया है।भाजपा ने अपनी का फुटेज जारी करते हुए कहा है कि अभिषेक बनर्जी हिंदुओं को बदनाम कर रहे हैं। वह धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं। यह एक आपराध है। इसकी जांच होनी चाहिए।