देहरादून में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक, उपचुनाव में मिली हार और आगामी चुनाव की रणनीति पर किया गया मंथन

रिपोर्ट – अंकित काला 

उत्तराखंड – देहरादून में आज भाजपा कार्यसमिति की बड़ी बैठक आयोजित की गई है| बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत सभी अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे|

आपको बता दें कि भाजपा कार्यसमिति की बैठक में उपचुनाव में मिली हार, आगामी निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। साथ ही लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथों के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई है।

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी ने जीती हैं, उसके लिए जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद| सीएम ने कहा कि यह जीत पार्टी के हर उस कार्यकर्ता की जीत है, जिन्होंने हर सुख दुख को भूलकर मेहनत की। राज्य और केंद्र की हर हर योजना को जनता के बीच पहुंचाया। सभी के निरंतर प्रयास का परिणाम है कि हम आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं।

About Post Author