बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, 29 नामों का किया ऐलान

KNEWS DESK- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जो चुनावी मैदान में उतरेंगे।

तीसरी लिस्ट में इन उम्मीदवारों को दिया गया टिकट 

हब्बाकदल से अशोक भट्ट

गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी

थन्नामंडली से मोहम्मद इकबाल मलिक

सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी

पुंछ हवेल से चौधरी अब्दुल गनी

मेंढर से मुर्तजा खान

ऊधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता

चिनानी से बलंवत सिंह मनकोटिया

रामनगर से सुनील भारद्वाज

बनी से जीवन लाल

बिलावर से सतीश शर्मा

बसोहली से दर्शन सिंह

जसरोटा से राजीव जसरोटिया

Bjp List 01

इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी की थीं, जिसमें पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पहले और दूसरी लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की जानकारी ये है|

Bjp List 02

बुधल से चौधरी जुल्फीकार अली

गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी

रियासी से कुलदीप राज दुबे

श्री माता वैष्णो देवी से बदलेव राज शर्मा

कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में जम्मू-पश्चिम से अरविंद गुप्ता को टिकट दिया गया है। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल नाम…

हीरानगर से अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा

रामगढ़ से देविंदर कुमार मणियाल

सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया

विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा

सुचेतगढ़ से घारू राम भगत

आरएस पुरा जम्मू-दक्षिण से नरिंदर सिंह रैना

जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेठी

नगरोटा से देविंदर सिंह राणा

जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा

अखनूर से मोहन लाल भगत

छम्ब से राजीव शर्मा

Bjp List 03

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे, जो 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। इस चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए मतदान होगा।

About Post Author