KNEWS DESK- बिहार और उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव होने हैं, जिसे लेकर बीजेपी ने शनिवार यानि आज बिहार की तीन और यूपी की 7 विधान परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है|
बता दें कि विधायकों की संख्या बल के हिसाब से एनडीए कोटे में छह सीटें जाएंगी| JDU में से दो, हम में से एक, और बीजेपी के हिस्से में तीन सीटें जा रही हैं| बीजेपी ने इस बार यूपी विधान परिषद के लिए 7 उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं, जिनमें से 3 रिपीट हैं|
बीजेपी की लिस्ट में शामिल उम्मीदवार
अशोक कटारिया, महेंद्र सिंह, विजय पाठक, मोहित बोनिवाल, संतोष सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और रामतीर्थ सिंघल|
इन बड़े नामों को नहीं मिला टिकट
बता दें कि बीजेपी ने अपनी लिस्ट में कई बड़े नामों को टिकट नहीं दिया है, जिसमें से यशवंत सिंह, मोहसिन रजा, सरोजनी अग्रवाल, बुक्कल नबाव, निर्मला पासवान, विद्यासागर सोनकर और अशोक धवन शामिल हैं|
7 मार्च को दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई थी, जिसमें विधान परिषद की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हुई थी| इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 मार्च को खत्म होगी| बता दें कि बिहार की 11 सीटों के साथ यूपी की 13 सीटों पर चुनाव 21 मार्च को होंगे| इसी दिन शाम को मतगणना के बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे|