लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 72 उम्मीदवारों का किया ऐलान

KNEWS DESK- आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार यानि आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में बीजेपी ने 10 राज्यों के 72 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। बता दें कि दूसरी लिस्ट में करनाल से मनोहर लाल खट्टर को टिकट मिला है। साथ ही इस लिस्ट में कर्नाटक के CM रह चुके बसवराज बोम्मई, और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का भी नाम शामिल है। भाजपा ने बसवराज बोम्मई को हावेरी से टिकट दिया तो वहीं त्रिवेंद्र सिंंह रावत को हरिद्वार से टिकट दिया गया है। बता दें कि BJP की इस लिस्ट में नागपुर से मौजूदा सांसद एवं कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी का भी नाम शामिल है।

यहाँ देखिये पूरी लिस्ट-

second-list-of-BJP-candidate-GE-to-the-for-Lok-Sabha-Election-2024-on-13-03-2024_0

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को महाराष्ट्र के मुंबई (उत्तर) लोकसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं पार्टी ने एक बार फिर से महाराष्ट्र की नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भरोसा जताया है।

About Post Author