KNEWS DESK- भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने शनिवार यानी आज कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में अपने दम पर लड़ती, तो किसी भी क्षेत्र में उसकी जमानत नहीं बच पाती| उनकी यह टिप्पणी टीएनसीसी अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थगई के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा को मिले वोट पीएमके के वोट हैं|
चेन्नई एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, कांग्रेस नेता सेल्वापेरुन्थगई का कहना है कि भाजपा को मिले वोट पीएमके के वोट थे, और उस स्थिति में कांग्रेस पार्टी को मिले वोट वास्तव में डीएमके के वोट थे| क्या मुख्यमंत्री एम के स्टालिन इससे इनकार करेंगे? आप (कांग्रेस) अपने दम पर चुनाव लड़ सकते थे| अगर सेल्वापेरुंथगई तमिलनाडु में अपने दम पर चुनाव लड़ते, तो कांग्रेस पार्टी राज्य के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में जमानत नहीं बचा पाती|
उन्होंने आगे कहा- सेल्वापेरुंथगई को भाजपा की आलोचना करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि कांग्रेस डीएमके की पीठ पर सवार है| कांग्रेस के विपरीत, भाजपा तमिलनाडु में मजबूत बनी हुई है और पार्टी में अकेले चुनाव लड़ने का भी साहस है|
आपको बता दें कि भाजपा ने पीएमके सहित छोटे संगठनों के समर्थन से लोकसभा चुनाव लड़ा और एक भी सीट नहीं जीत पाई, हालांकि इसने प्रभावशाली 11.24 प्रतिशत वोट शेयर दर्ज किया| डीएमके की सहयोगी कांग्रेस ने तमिलनाडु में नौ सीटें जीतीं और पड़ोसी पुडुचेरी में एकमात्र लोकसभा क्षेत्र में भी विजयी हुई|