KNEWS DESK- बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप नेता संजय सिंह की जमानत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है| उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की जमानत के बाद पार्टी जिस तरह से प्री सेलिब्रेशन कर रही है, जबकि उसके नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अभी भी जेल के अंदर हैं| ये दिखाता है कि उनकी पार्टी ने शराब घोटाले के मुख्य आरोपियों को स्वीकार कर लिया है।
संजय सिंह की जमानत पर कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी ने इसे देश में लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन बताया है| इस पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी के विरोध नहीं करने की वजह से संजय सिंह को जमानत मिली है और इसका मतलब ये है कि आज के बाद आम आदमी पार्टी को ये कहने का अधिकार नहीं है कि ईडी बदले की भावना से कार्रवाई करती है|
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानि आज शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत दे दी है| ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसे राज्यसभा सांसद को और हिरासत की जरूरत नहीं है|