उत्तर प्रदेश- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा चुनावी बांड की मदद से की गई जबरन वसूली को छिपाने के लिए विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। उनकी यह टिप्पणी आप द्वारा शनिवार को आरोप लगाए जाने के बाद आई है कि कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले में मुख्य अनुमोदक ने भाजपा को 50 करोड़ रुपये के चुनावी बांड दिए थे।
लखनऊ में उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि घोटाले (दिल्ली एक्साइज केस) के आरोपी (शरद पी रेड्डी) ने बीजेपी को करोड़ों रुपये के चुनावी बॉन्ड दिए थे। इसका मतलब है कि अगर कोई बिना बॉन्ड के चंदा ले रहा है तो यह गलत है और बॉन्ड के जरिए पैसे निकालना गलत है।” सही। चुनावी बांड के माध्यम से की गई जबरन वसूली को छिपाने के लिए भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
♦चुनावी बांड के जरिए की गई जबरन वसूली को छिपाने के लिए भाजपा विपक्षी नेताओं को बना रही निशाना- अखिलेश यादव@yadavakhilesh #BJP @BJP4India pic.twitter.com/M5q5QlKAUp
— Knews (@Knewsindia) March 23, 2024
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड के बारे में सबने जान लिया है. जितनी डिबेट बदायूं पर है, उतनी इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर नहीं है. बीजेपी ने जनता का ध्यान भटकाया है। CAA का कानून इसलिए लाए, ताकि इलेक्टोरल बॉन्ड से ध्यान भटकाया जा सके। सरकार को चंदा नहीं मिला। वसूली हुई है भारत में बीजेपी ने वसूली की है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: नियम विरुद्ध की गई भर्तियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई