मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने दर्ज की जीत, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून यानी आज घोषित किये जा रहे हैं| नतीजों के लिए काउंटिंग जारी है। वहीं कुछ सीटों पर तस्वीर भी साफ हो गई है। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जीत हासिल की| जीत के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया|

मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 5,37,022 वोटों से जीत दर्ज की| एक्ट्रेस ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया| वहीं अब जीत के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुशी जताई है| पोस्ट में एक्ट्रेस ने मंडी की जनता का दिल से आभार व्यक्त किया है|

कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा कि समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार! ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की। एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है| फैंस कंगना के पोस्ट पर कमेंट्स के जरिये उन्हें बधाई दे रहे हैं|

वहीं कंगना रनौत के पोस्ट पर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने रिएक्ट किया| उन्होंने लिखा- आप सच में रॉकस्टार हो, आपकी जर्नी प्रेरणादायक है| आपके लिए बहुत खुश हूं और आपने फिर साबित कर दिया कि ध्यान अगर अपने काम पर हो तो कुछ भी हो सकता है|

About Post Author