बिहार: जहानाबाद के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ से सात लोगों की मौत, 35 घायल

KNEWS DESK – बिहार के जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में रविवार रात भगदड़ के कारण सात लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों के बीच किसी विवाद के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, जिससे भगदड़ मच गई।

बिहार में बड़ा हादसा, सिद्धेश्वर धाम में मची भगदड़, 7 की मौत - samriddhi samachar

बता दें कि बिहार के जहानाबाद में सावन के चौथे सोमवार से पहले रविवार की देर रात मखदुमपुर के वाणावार के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़ भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर कांवड़िये थे। हादसे में 35 लोग भी घायल हुए हैं।

बिहार में बड़ा हादसा, सिद्धेश्वर धाम में मची भगदड़, 7 की मौत - samriddhi samachar

जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे की है। विवाद हाथापाई में बदल गया और उसके बाद भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग जख्मी हुए और कुछ की मौत हो गई।

Bihar Stampede जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 की

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है और स्थानीय अधिकारियों ने इस त्रासदी के कारणों को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

About Post Author