KNEWS DESK – बिहार के जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में रविवार रात भगदड़ के कारण सात लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों के बीच किसी विवाद के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, जिससे भगदड़ मच गई।
बता दें कि बिहार के जहानाबाद में सावन के चौथे सोमवार से पहले रविवार की देर रात मखदुमपुर के वाणावार के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़ भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर कांवड़िये थे। हादसे में 35 लोग भी घायल हुए हैं।
जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे की है। विवाद हाथापाई में बदल गया और उसके बाद भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग जख्मी हुए और कुछ की मौत हो गई।
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है और स्थानीय अधिकारियों ने इस त्रासदी के कारणों को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।