बिहारः RJD युवा मोर्चा नेता मंटू साह की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर हत्या की साजिश का आरोप

डिजिटल डेस्क- बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रामहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने राजद युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष मंटू साह (35) की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उनके सीने में तीन गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि अपराधियों ने बेहद करीब से मंटू साह को निशाना बनाया था। दूसरी ओर, ग्रामीणों में गुस्सा इतना अधिक था कि उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उठाने से इनकार कर दिया। लगभग चार घंटे तक समझाइश के बाद पुलिस शव को उठाकर अस्पताल भेज सकी।

दोस्त पर ही हत्या का आरोप

मंटू साह धर्मपुर गांव के रहने वाले थे और ठेकेदारी का काम करते थे। परिवार ने इस हत्या के पीछे उनके दोस्त रमेश राय का हाथ होने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीण भी इसी आशंका की ओर इशारा कर रहे हैं। बताया जाता है कि रमेश हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया है और शराब से जुड़े एक मामले में भी जेल जा चुका है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के भाई गरीबनाथ साह के अनुसार, सुबह रमेश ही बाइक से मंटू को घर से बुलाकर ले गया था। घटना स्थल घर से करीब तीन किलोमीटर दूर है, जहां पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने मंटू को घेरकर गोलियां बरसाईं। परिवार का कहना है कि यदि घटना लूटपाट या सामान्य विवाद के कारण होती, तो अपराधी रमेश को नुकसान क्यों नहीं पहुंचाते? इससे परिवार का संदेह और गहरा गया है कि हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश या पैसों को लेकर विवाद हो सकता है।

पुलिस को मिले अहम सुराग

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक और एक व्यक्ति के बीच पैसों से जुड़े विवाद की जानकारी मिली है। पुलिस तकनीकी और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना की हर कड़ी की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *