डिजिटल डेस्क- पटना के दानापुर में रविवार की रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत में इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक घर की छत अचानक गिर गई, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतकों की पहचान मो. बबलू, उनकी पत्नी रोशन खातून, और उनके तीन बच्चे रुसार, चांद और चांदनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे। देर रात अचानक छत भरभराकर गिर गई और सभी मलबे के नीचे दब गए। पड़ोसियों ने जब जोरदार आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घर की दीवारों में पहले से दरारें पड़ी थीं और छत काफी कमजोर हो चुकी थी। गांव के मुखिया वकील राय ने बताया कि यह घर इंदिरा आवास योजना के तहत बना था। उन्होंने कहा कि रात में जोरदार आवाज सुनकर लोग बाहर निकले और देखा कि बबलू का पूरा घर जमीनदोज हो चुका है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार के परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता दी जाए।
आर्थिक तंगी के कारण जर्जर मकान में रहने को मजबूर था परिवार
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मो. बबलू मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पेट पालता था। आर्थिक तंगी के कारण वह अपने घर की मरम्मत नहीं करा सका। छत में दरारें आने के बावजूद मजबूरी में परिवार उसी जर्जर मकान में रह रहा था।