KNEWS DESK- बिहार में पहले चरण के चुनाव में अब केवल तीन दिन का समय बचा है, और चुनावी माहौल अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में चुनावी सभा को संबोधित किया, वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में महागठबंधन के लिए बिगुल फूंका। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य दलों के वरिष्ठ नेता भी विभिन्न इलाकों में जनसभाएं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने बेगूसराय की सभा में कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही राज्य में शिक्षा और रोजगार की नई क्रांति आएगी। उन्होंने कहा “बिहार में हमारा महागठबंधन सत्ता में आएगा और हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेंगे। मैं आपको व्यक्तिगत गारंटी देता हूं कि जिस दिन केंद्र में महागठबंधन सत्ता में आएगा, हम नालंदा विश्वविद्यालय जैसा उत्कृष्ट विश्वविद्यालय खोलेंगे, जहाँ दुनिया भर से छात्र आकर पढ़ाई करेंगे।”
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार में अब समय आ गया है कि राजनीति जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार और समान अवसरों के आधार पर हो। उन्होंने कहा- “अगर हम बिहार में सरकार बनाते हैं, तो यह सभी के लिए सरकार होगी, किसी विशेष जाति के लिए नहीं।”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के प्रभाव में हैं। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरते हैं। 1971 में जब अमेरिका ने इंदिरा गांधी जी को धमकी दी थी, तब उन्होंने पीछे नहीं हटकर जवाब दिया। लेकिन जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी जी से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद करो, तो मोदी जी ने दो दिन में ऑपरेशन रोक दिया।”
राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं कि “अगर उनसे कहो कि योग करो, तो वह मंच पर कुछ आसन करके दिखा देंगे।”