बिहार: वक्फ की संपत्तियों से पैसा कमाने वाले भ्रष्ट लोग विधेयक का विरोध कर रहे हैं – डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

KNEWS DESK – बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्ट लोग और राजनैतिक दल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से पैसा कमा रहे हैं इसलिए विपक्ष के लोग लोकसभा में पेश हुए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

बीते गुरुवार को लोकसभा में पेश किया था वक्फ (संशोधन) विधेयक

बता दें कि केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक बीते गुरुवार को लोकसभा में पेश किया था। जिस पर तीखी बहस के बाद इसे संयुक्त संसदीय पैनल (जेपीसी) के पास भेज दिया गया। सरकार ने कहा कि प्रस्तावित कानून का इरादा मस्जिदों के कामकाज में दखल देने का नहीं था। जबकि विपक्ष ने इस बिल के जरिए मुसलमानों को निशाना बनाने और संविधान पर हमला बताया था।

OMG The thieves did not even spare Leader of Opposition Vijay Sinha entered  the house and took away goods worth one and a half lakhs FIR lodged OMG!  चोरों ने नेता प्रतिपक्ष

डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि देखिए लोग समझ नहीं पा रहे हैं, ये कानून राष्ट्र के हित में है, समाज के हित में है। भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध है और जो लोग वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के माध्यम से नाजायज करोड़ों रुपया कमाते हैं, लोगों के फंसाते हैं। इसके नाम पर दोहन-शोषण करते हैं। ऐसे लोगों की मानसिकता पर चोट लगने जा रही है। इसलिए वो लोग बिलबिला रहे हैं औऱ उसकी कमाई खाने वाले दल भी उसके पक्ष में खड़े हो रहे हैं। विपक्ष वक्फ (संसोधन) विधेयक का विरोध कर रहा है और इसे संविधान पर मौलिक हमला बता रहा है।

About Post Author