KNEWS DESK- बिहार में सियासी पारा हाई नजर आ रहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस वक्त जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी हैं। राजभवन पहुंचने से पहले सीएम नीतीश एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां से वह सीधे राजभवन पहुंच गए। बताया जा रहा है कि करीब 40 मिनट से सीएम नीतीश कुमार की राज्यपाल के साथ बैठक चल रही है हालांकि, नीतीश किस बारे में बात करने के लिए राज्यपाल के पास पहुंचे हैं, यह बात फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
अमित शाह के बयान से शुरू हुआ चर्चाओं का दौर
अमित शाह के उस बयान के बाद बिहार के सियासी हलके में जेडीयू और राजद के रिश्तों में कड़वाहट की चर्चाएं होने लगी थीं। तब बिहार भाजपा नेता संजय सरावगी ने कहा थ,’फिलहाल नीतीश INDIA गठबंधन में कांग्रेस, लालू और तेजस्वी के साथ हैं। INDIA गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। अगर नीतीश कुमार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में आते हैं, तब उनके स्वागत के लिए हम तैयार हैं। INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आपस में मार काट मची हुई है’।
आजाद हिंद फौज के संस्थापक, महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। #NetajiJayanti #TejashwiYadav #Bihar pic.twitter.com/bRLKzTAmA8
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2024
JDU की तरफ से आया ये बयान
इससे पहले जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के उस दावे को खारिज किया था, जिसमें कांग्रेस ने नीतीश कुमार के राहुल गांधी की जनसभा में शामिल होने की बात कही थी। खालिद ने कहा था कि अब तक नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है। पता नहीं कांग्रेस ने नीतीश के शामिल होने का दावा कैसे कर दिया।
ये भी पढ़ें- तेजा सज्जा की हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर बिखेरा जलवा, जानें 11 दिनों में कितना किया कलेक्शन