बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 आज, दोपहर 12 बजे होगा घोषित, ऐसे करें चेक

KNEWS DESK-  बिहार बोर्ड 10वीं के 15.88 लाख स्टूडेंट्स के इंतजार की घड़ी आज समाप्त होने वाली है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम आज, 29 मार्च 2025, दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइटों matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर चेक कर सकेंगे।

कैसे करें बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 चेक?

  1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिए गए ‘BSEB Matric Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
  4. ‘Submit’ बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का आयोजन

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही छात्र और अभिभावक परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बिहार बोर्ड ने हमेशा की तरह इस बार भी अन्य बोर्डों से पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम रखा है।

पिछले साल की तुलना में इस बार कैसा रहेगा रिजल्ट?

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी किया गया था, जिसमें पिछले साल की तुलना में कम प्रतिशत रहा था। ऐसे में छात्र और अभिभावक यह जानने को उत्सुक हैं कि मैट्रिक का रिजल्ट कैसा रहेगा। बोर्ड द्वारा जल्द ही टॉपर्स लिस्ट और पासिंग प्रतिशत की जानकारी भी साझा की जाएगी।

जो छात्र अपने रोल नंबर भूल गए हैं, वे अपने एडमिट कार्ड में इसे चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर किसी भी तकनीकी दिक्कत से बचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिजल्ट चेक करने की सलाह दी जाती है।

बिहार बोर्ड से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें!

ये भी पढ़ें-  भारत ने म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद राहत सामग्री भेजी, भूकंप ने मचाई थी तबाही

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.