बिहार : मधुबनी से अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-नीतीश जी बनना चाहते हैं पीएम

KNEWS DESK… अमित शाह आज यानी 14 सितम्बर को बिहार के दौरे पर हैं. शाह आज दिनभर सक्रिय रहेंगे. इसी कड़ी में वब मधुबनी के झंझारपुर में भाजपा की रैली को सम्बोधित किया.  शाह ने अपने सम्बोधन के दौरान बिहार में सत्तासीन महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री का पद वहां खाली नहीं है, वहां फिर से एक बार पीएम मोदी जी बैठने वाले हैं.

दरअसल, अमित शाह ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि लालू प्रसाद यादव तो एक्टिव हो गए हैं और नीतीश इनएक्टिव हैं. यह भी तंज किया कि अब तो गठबंधन का नाम भी बदल गया है. शाह ने आगे कहा कि अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है. करीब-करीब रोजाना बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं. अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने अरबों का भ्रष्टाचार किया. ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते, इसलिए इन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन नाम रखा है. नाम कोई भी बदलें यह वहीं लालू प्रसाद यादव हैं जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है.”ये जो गठबंधन है, ये स्वार्थ का गठबंधन है, लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री का पद वहां खाली नहीं है, वहां फिर से एक बार पीएम मोदी जी बैठने वाले हैं.”

मधुबनी पेंटिंग की जमकर की तारीफ

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है. मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं. कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी, लेकिन इसके बाद जनता ने जो आक्रोश दिखाया मैं उसका सम्मान करता हूं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों में कटौती का ऐलान किया था, लेकिन भाजपा के भारी विरोध के बाद यह फैसला वापस लेना पड़ा.

40 की 40 सीट जीतेगी NDA और भाजपा- अमित शाह

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, ”2024 में चुनाव आने वाला है, मैं बिहार की जनता का इसलिए धन्यवाद करना चाहता हूं कि 2014 में 40 प्रतिशत वोट और 31 सीटों के साथ आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया, इसलिए बिहार की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद. 2019 में भी 53 प्रतिशत वोट और 39 सीटें देकर मोदी जी के फिर से आपने प्रधानमंत्री बनाया… झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के समर्थन में यहां आई है, मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 में बिहार में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर 40 की 40 सीट NDA और भाजपा जीतेगी.”

About Post Author