KNEWS DESK- ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसा हो गया| हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत की खबर है| 900 से ज्यादा लोग घायल है|
ओडिशा बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम भयानक ट्रेन हादसा हुआ| हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी ट्रेन से जा टकरा गए| हादसा इतना भयंकर था कि अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल है| हादसा इतना भयानक था कि अस्पतालों में घायलों की भीड़ लग गई है| हादसा मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों के आपस में टकराने की वजह से हुआ|
इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है| घटनास्थल में हर तरफ लाशें बिछी है चीख पुकार मची है. कोई ट्रेन में फंसा है तो कोई पटरियों पर पड़ा है. राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है ऐसे में घायलों और मारे गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है| जानकारी के मुताबिक पिछले 12 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद अब भी बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में फंसे हैं|
राजकीय शोक का दिया गया आदेश
ओडिशा में हुए हादसे की वजह से सरकार ने 3 जून शनिवार को सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही राजकीय शोक का आदेश भी दिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है|