KNEWS DESK- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राजनीति में बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे और पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को अब राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद अब सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर्स सीधे आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस कदम से आकाश आनंद की भूमिका न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे अहम राज्यों की राजनीति में भी और अधिक प्रभावी हो जाएगी। अब तक इन दोनों राज्यों की सियासी जिम्मेदारी मायावती के हाथों में थी।
मायावती का यह निर्णय आकाश आनंद की आगामी बिहार यात्रा से ठीक पहले आया है। बसपा पहली बार बिहार में संगठनात्मक रूप से खुद को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है, और इसके लिए आकाश आनंद को राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की सीधी जिम्मेदारी दी गई है।
आकाश आनंद 10 सितंबर से बिहार के कैमूर जिले से दस दिवसीय चुनावी यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ रणनीति तैयार करेंगे।
इसके साथ ही आकाश आनंद 31 अगस्त को मुंबई में पार्टी संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें महाराष्ट्र और अन्य पश्चिमी राज्यों में पार्टी के विस्तार को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
बसपा ने संगठन को और मजबूत करने की दिशा में एक और अहम फैसला लेते हुए अब चार की जगह छह नेशनल कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त किए हैं। इनमें रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक के नाम शामिल हैं। ये सभी आकाश आनंद के नेतृत्व में काम करेंगे।
राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने पर आकाश आनंद ने मायावती का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की विचारधारा और बहुजन आंदोलन को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे देशभर में संगठन को मजबूत करने और सामाजिक न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे।