दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सिक्योरिटी में बड़ा बदलाव, सीआरपीएफ को हटाकर सीएम की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के हवाले

डिजिटल डेस्क- बीते दिनों दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद उनकी सिक्योरिटी परिवर्तित कर जेड प्लस सुरक्षा करते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी गई थी। अब उनकी सुरक्षा पर फिर से बदलाव करते हुए सीआरपीएफ को हटाते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुबातिक सोमवार को बताया कि केंद्र ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी गई जेड श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा अब वापस ले ली है। 20 अगस्त को उन पर हुए हमले के बाद उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा फिर से दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है।

हमले के बाद दी गई थी जेड प्लस सुरक्षा

आपको बता दें कि जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने कथित तौर पर सीएम को कागज थमाया और फिर उन पर चिल्लाकर थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि व्यक्ति ने उनके बाल खींचे और उन्हें गालियां दीं। आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। घटना के बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद तय किया गया था कि रेखा गुप्ता की सुरक्षा अपग्रेड की जाएगी और इसी के तहत उन्हें जेड प्लस कैटेगरी का कवर दिया गया, जिसमें सीआरपीएफ के जवान शामिल होते हैं।

अब दिल्ली पुलिस के हवाले रहेगी सीएम की सुरक्षा

सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली गई है और अब दिल्ली पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ सुरक्षा बढ़ाने का आदेश केंद्र की ओर से औपचारिक रूप से जारी किया जाना था, लेकिन योजना में बदलाव हुआ और सुरक्षा वापस लेने के आदेश जारी किए गए।