कोटा में महाशिवरात्रि पर हुआ बड़ा हादसा, शिव बारात के दौरान झंडा हाईटेंशन लाइन से टकराया, 14 बच्चे झुलसे

KNEWS DESK- कोटा में आज यानी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां शिव बारात के दौरान झंडा हाईटेंशन लाइन से टकराया जिसके बाद शिव बारात में करंट फैल गया। इस हादसे में 14 बच्चे झुलस गए। जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूरा मामला सगतपुरा स्थित काली बस्ती का है। इस यात्रा में कई बच्चे झंडा लेकर जा रहे थे। इस दौरान एक झंडा हाईटेंशन लाइन से टकराया जिसके बाद शिव बारात में करंट फैल गया। इस हादसे में 14 बच्चे झुलस गए। लेकिन खबर ये भी है कि ये बच्चों की संख्या बढ़ भी सकती है। बता दें कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए कई बच्चे बिना घरवालों के अकेले ही आए थे। इन बच्चों की उम्र 9 से 16 साल तक के बीच की है। लोगों ने इस हादसे का आरोप आयोजकों पर लगाय कि उनकी लापरवाही से ये हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें-  मडगांव एक्सप्रेस का फर्स्ट सॉन्ग ‘बेबी ब्रिंग इट ऑन’ हुआ रिलीज, गाने में नोरा ने दिखाए शानदार डांस मूव्स

About Post Author