KNEWS DESK – भोजपुरी स्टार पवन सिंह को दल विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते बिहार बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है | पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी|
NDA प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की कारण
आपको बता दें कि बिहार बीजेपी ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है | लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ प्रत्याशी बनने वाले भाजपा नेता पवन सिंह के खिलाफ भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है | प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविन्द शर्मा ने एक पत्र जारी करते हुए पवन सिंह को यह सूचित किया है कि NDA प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की कारण से उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है |
आपका कार्य दल विरोधी
पत्र में उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में अपने एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहें है, आपका कार्य दल विरोधी है जिससे कि पार्टी कि छवि धूमिल हुई है| आपने पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध कार्य किया है| अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्काषित किया जाता है |