दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का हमला, केजरीवाल पर झूठे वादों का लगाया आरोप

KNEWS DESK- दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की हलचल के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने नए साल के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला। सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल को “गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला” नेता बताते हुए दिल्ली की जनता से किए गए झूठे वादों का मुद्दा उठाया।

केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप

सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने दिल्ली में कई बड़े वादे किए थे, लेकिन उनमें से अधिकांश पूरे नहीं हुए। उनका आरोप था कि दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार की जांच में गंभीर आरोप सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक उदाहरण है, जो बताता है कि केजरीवाल और उनकी सरकार का वादा और उनका काम दो अलग-अलग बातें हैं।

केजरीवाल की झूठी घोषणाओं का पर्दाफाश

भा.ज.पा. प्रवक्ता ने आगे कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी हर चुनाव में झूठे वादे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं करती। उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े वादे किए थे, जो आज तक अधूरे हैं। त्रिवेदी ने केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कई वादों का भी जिक्र किया और उन्हें असफल करार दिया।

दिल्ली की जनता अब समझ चुकी है: त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल को पूरी तरह से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2015 में जो वादे किए थे, उन्हें लेकर जनता में अब निराशा है। त्रिवेदी ने यह भी कहा कि दिल्लीवासियों ने देखा है कि आप नेता जो कहते हैं, वह कभी नहीं करते। अब केजरीवाल को जनता से कोई उम्मीद नहीं बची है।

भाजपा का विश्वास और भाजपा की ताकत

सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा के नेतृत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दिल्ली में कई बड़े काम किए हैं और इन कार्यों के परिणाम आम जनता तक पहुंचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली में पहले से ज्यादा समर्थन मिल रहा है, और आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को बड़ी जीत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni ने परिवार और दोस्तों के साथ गोवा में मनाया नए साल का जश्न, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ डांस करते वीडियो हुआ वायरल

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.